आरा, मई 18 -- आरा। भाकपा माले ब्रांच कमिटी गोला मोहल्ला की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में ब्रांच का पुनर्गठन हुआ। अमित कुमार बंटी को फिर से ब्रांच सचिव चुना गया और अमित कुमार बंटी के अलावा अंकित कुमार और बंटी प्रसाद को तीन सदस्यीय लीडिंग टीम का सदस्य चुना गया। वहीं आगामी 25 मई को शहर के गोला मोहल्ला व एमपी बाग लोकल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा कि आज के मौजूदा दौर में सांप्रदायिक, उन्मादी ताकतों से देश के अंदर शिक्षा, रोजगार, खेती-किसानी का मुद्दा पीछे जा रहा है। देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सामाजिक न्याय संविधान लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके खिलाफ जन विरोधी एनडीए की केंद्र और बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकताबद संघर्ष करने का समय आ गया है। इंडिया गठबंधन के ने...