आरा, जून 17 -- आरा। निज प्रतिनिधि भाकपा माले ने फिलिस्तीनी जनता के साथ राष्ट्रीय एकजुटता दिवस के तहत आरा में मार्च निकाला। मंगलवार को यह मार्च माले जिला कार्यालय श्रीटोला से निकलकर बस स्टैंड में पहुंचा। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि इजराइली सरकार की ओर से गाजा में किये जा रहे नरसंहार और युद्ध अपराधों की तीव्र भर्त्सना की गयी और इरान समेत इस पूरे क्षेत्र में इजराइल-अमेरिकी साम्राज्यवादी धुरी द्वारा जारी सैन्य आक्रमण की निंदा की गयी। मार्च में माले राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा,नगर सचिव सुधीर कुमार, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,अमित बंटी, हरिनाथ राम, राजेन्द्र यादव, संतविलास राम, मिल्टन कुशवाहा, मु. राजन, रणधीर कुमार राणा, अभय सिंह, अजय कुमार राम, प्रमोद रजक, सुरेंद्र पासवान आदि ...