मिर्जापुर, अगस्त 12 -- जमालपुर हिन्दुस्तान संवाद। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थानीय बाजार में संविधान बचाओ एवं लोकतंत्र बचाओ का नारा लगाते हुए जुलूस निकाला। माले के राज्य समिति के सदस्य रामकृत बियार ने कहा कि मतदाता सूची में हेरफेर रोकने के लिए निर्वाचन आयोग को अब पूरी मतदाता सूची उपलब्ध करानी चाहिए। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य प्रभु बियार ने बिहार में चल रहे एसआईआर में बूथ स्तर पर हटाए गए नामों और हटाने के कारणों की सूची न देकर निर्वाचन आयोग बिहार में भी धांधली का रास्ता खोल रहा है। इस दौरान दुर्गेश भारती, मिट्ठू बियार, जय कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...