बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- बिहारशरीफ। भाकपा-माले, खेग्रामस और इंसाफ मंच की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को दीपनगर के डुमरावां गांव का दौरा कर दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। टीम ने मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवजे और परिवार की सुरक्षा की मांग की। माले प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो और मामले का स्पीडी ट्रायल चलाया जाए। उन्होंने प्रशासन से यह भी सुनिश्चित करने की अपील की कि जांच में कोई निर्दोष न फंसे। टीम में बाढ़न पासवान, सरफराज अहमद खान, अवधेश प्रसाद एवं सिद्धेश्वर चौहान शामिल थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...