आरा, अप्रैल 22 -- आरा, एसं। भाकपा माले ने मंगलवार को पार्टी का 56वां स्थापना दिवस लेनिन के जन्म की 155वीं सालगिरह पर आरा के पूर्वी नवादा स्थित क्रांति पार्क में मनाया। पोलित ब्यूरो सदस्य व पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद लेनिन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने पार्टी केन्द्रीय कमेटी की ओर से जारी आह्वान का पाठ किया। जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई में हमें और ज़्यादा एकता, ताकत और दृढ़ संकल्प की ज़रूरत है। । संचालन नगर सचिव सुधीर सिंह ने किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के आमंत्रित सदस्य आरा सासंद सुदामा प्रसाद, राजू यादव, मनोहर सिंह, शब्बीर कुमार, दिलराज प्रीतम, राजनाथ राम, जिते...