गिरडीह, नवम्बर 23 -- जमुआ। शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जमुआ प्रखंड अंतर्गत तारा गांधी चौक से भाकपा माले कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने पत्थर माफिया के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च दलिया गांव पहुंचकर सभा में बदल गयी। जिसकी अध्यक्षता कॉ रामेश्वर ठाकुर ने की एवं संचालन कॉ राजा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए कॉ पूरन महतो ने कहा कि देश और राज्य में किसानों की उपजाऊ जमीन कॉरपोरेट घरानों को सौंपने की कोशिश की जा रही है। झारखण्ड में भी बड़े भू- माफिया और पत्थर माफिया किसानों की जमीन कब्जाने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए व्यापक आंदोलन छेड़ेगी। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव कॉ अशोक पासवान ने आरोप लगाया कि पत्थर माफिया द्वारा ग्रामीणों पर हमला किया गया, लेकिन उल्टे ग्रामीणों पर ही झूठे मुकद...