धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद भाकपा माले धनबाद नगर कमेटी ने मंगलवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान नगर आयुक्त को 34 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। इसमें शहर की साफ-सफाई, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, शहरी आवास योजना, गली-सड़क निर्माण सहित निगम की ओर से संचालित अन्य योजनाएं शामिल थीं। इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग दोहराई गई। नगर आयुक्त ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर माले के सुभाष चटर्जी, विजय कुमार पासवान, राणा चटराज, सोनू गड़ाई, मनीष यादव, जयदीप बनर्जी, भोला तर्मकार, औरंगजेब खान, गुड्डू रजक आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...