समस्तीपुर, जून 16 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत सैदपुर पंचायत के सहुरी गांव में माले ने पर्चाधारी को शांतिपूर्वक रविवार को भूमि पर कब्जा दिलाया। इस बाबत माले के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि वर्ष 1996 में सोनेलाल सदा एवं चन्देश्वर सदा को क्रमश: 40 एवं 41 डिसमिल भूमि का पर्चा भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं एसडीओ समस्तीपुर के द्वारा निर्गत किया गया था। जिसका जमाबंदी सीओ कल्याणपुर द्वारा कायम किया गया एवं राजस्व रसीद आज तक कटता आ रहा है। लेकिन पूर्व भूधारी के परिजन दखल दिहानी नहीं होने दे रहे थे। जिसके बाद कल्याणपुर भाकपा माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार के नेतृत्व में शांतिपूर्वक दोनों पर्चाधारी के परिजन को भूमि 81 डिसमिल पर कब्जा दिलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...