गिरडीह, जुलाई 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत के हरिचक में सोमवार को माले के संस्थापक कॉमरेड चारु मजूमदार का शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें माले नेताओं ने चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि दी। मौके पर उनकी जीवनी और संघर्ष की चर्चा की गई। कार्यक्रम की अगुवाई माले नेता राजेश सिन्हा और माले नेत्री प्रीति भास्कर कर रही थी। इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि चारु मजूमदार के सपनों को हम सब आगे लेकर जाएंगे। कहा कि चारु मजूमदार भारतीय समाज में समानता, न्याय और जनआंदोलनों की धारा को मज़बूती देनेवाले महान योद्धा थे। प्रीति भास्कर ने कहा कि चारु मजूमदार गरीबों, दबे-कुचले, शोषित, दलित कमजोर की आवाज थे। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी रही। मौके पर रंजू देवी, सविता देवी, चंद्रिका देवी, सरिता देवी...