गोपालगंज, मई 10 -- भाजपा सरकार की नीतियों पर किया गया विरोध प्रदर्शन कृषि विपणन नीति को तत्काल वापस लेने की उठाई आवाज गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। किसान विरोधी कृषि विपणन नीति के खिलाफ शनिवार को भाकपा माले और बिहार प्रदेश किसान महासभा के संयुक्त बैनर तले शहर में मार्च निकाला गया। यह मार्च 10 मई 1857 की साझी शहादत और साझी विरासत को मजबूत करने के संकल्प के साथ शुरू हुआ। मार्च की शुरुआत भगत सिंह चौक से हुई, जो मोनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, आंबेडकर चौक, घोष मोड़ होते हुए पुनः मोनिया चौक पर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। सभा को संबोधित करते हुए रविंद्र सिंह, सुभाष पटेल, आज़ाद शत्रु और जीतेंद्र पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में विफल रही है। हालिया पह...