आरा, नवम्बर 29 -- आरा। भाकपा-माले केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन व उत्तराखंड में पार्टी के संस्थापक नेताओं से एक राजा बहुगुणा का दिल्ली के एक अस्पताल में गत दिन निधन हो गया। वे 2023 से लिवर कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन पर भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला आरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान सबसे पहले उनके चित्र माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संचालन भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया। श्रद्धांजलि देने वालों में भाकपा-माले नगर सचिव सुधीर कुमार सिंह,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, बड़हरा प्रखंड सचिव नंदजी राम, कोईलवर प्रखंड सचिव बिष्णु ठाकुर,इंनौस जिला सचिव निरंजन केसरी,आइसा जिला सचिव विकास कुमार, जिलाध्यक्ष सुशील यादव...