बक्सर, नवम्बर 11 -- नावानगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव निवासी भाकपा माले नेता नारायण राम ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में माले नेता ने लिखा है कि सुबह वह टहल कर गांव जा रहा था। तभी, गांव के नहर पुल के पास मुन्नी यादव, अपनी बाइक से आए व गाली-गलौज करने लगे और नेतागिरी छोड़ाने व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच -पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...