पटना, जून 11 -- भाकपा माले की ओर से विधानसभा चुनाव में 45-50 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने पर भाकपा बिफर गई है। बुधवार को भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने इसे चिंताजनक स्थिति बताया। इसे गुरुवार को महागठबंधन की बैठक में उठाने की बात कही। भाकपा के राज्य सचिव ने कहा कि भाकपा-माले (लिबरेशन) ने न सिर्फ समन्वय समिति में बनी समझदारी का उल्लंघन किया, बल्कि विवादों को हवा देने का काम किया है। यह इंडिया गठबंधन की सेहत के लिए नुकसानदेह है। संबंधित दल अथवा दलों के गठबंधन से प्रतिबद्धता पर प्रश्न चिह्न भी खड़ा करता है। उन्होंने इस प्रकार की भ्रामक और नुकसानदेह बयानबाजियों को महागठबंधन की बैठक में उठाने के इरादे का इजहार किया। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति की पूर्व की बैठकों में आम सहमति बनी थी कि गठबंधन के सभी दल विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मिलज...