गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह माले कार्यालय में माले के वरिष्ठ नेता परमेश्वर महतो की रिहाई को लेकर एक बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में माले नेता राजेश सिन्हा ने परमेश्वर को रिहा करने की मांग की। सिन्हा ने कहा कि यह मुकदमा फर्जी तरीके से किया गया है। कहा कि शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की हत्या करवाई गई थी। उसी समय आंदोलन के दौरान प्रशासन के द्वारा माले के वरिष्ठ नेता के अलावा कईयों पर फर्जी मुकदमा किया गया था। इस मुकदमे में रिहाई का मांग करते हैं। माले नेता कन्हाई पांडेय ने कहा कि 20 साल पुराने फर्जी मुकदमें में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य परमेश्वर महतो ने गिरिडीह कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कहा कि गिरिडीह विधानसभा कमेटी रिहाई की मांग करता है। बैठक में प्रखंड सचिव मसूदन कोल, कोलिमारंग के ब्रांच सचिव चुन्नू, नौशाद आलम, मजहर अंसा...