गिरडीह, जनवरी 13 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां बाजार में सोमवार को भाकपा माले की ओर से झंडा मार्च निकाला गया। मार्च ब्लॉक मोड़ से शुरू होकर गावां थाना मोड़ तक गया। झंडा मार्च के बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर क्षेत्र के युवाओं को ठगने का काम कर रही है। भाजपा के सांसद और विधायक की जमीनी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि खोटमनाय गांव में करीब 50 घरों को उजाड़ने की तैयारी की जा रही है, जबकि ग्रामीण पिछले लगभग 50 वर्षों से वहां रह रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब लोगों का आशियाना छीना जा रहा है, तब क्षेत्र के सांसद और विधायक चुप क्यों हैं। उन्होंने इसे गरीबों पर सीधा हमला करार दिया। पूर्व विधायक ने ...