धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। पुराना बाजार के टेंपल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को भाकपा माले धनबाद नगर कमेटी की बैठक हुई। नगर सचिव विजय कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेता और धनबाद के पर्यवेक्षक हरि प्रसाद पप्पू शामिल थे। बैठक का मुख्य एजेंडा 11 और 12 अक्तूबर को आयोजित जिला सम्मेलन की तैयारी रही। सम्मेलन में भाग लेने के लिए 17 प्रतिनिधियों का चयन किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर झंडा, बैनर और पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नगर कमेटी के सदस्यों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। पर्यवेक्षक हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि सभी प्रतिनिधि अनुशासन और पार्टी सिद्धांतों के प्रति निष्ठा रखते हुए सम्मेलन में भाग लें। मौके पर सुभाष प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, विजय पासवान, राणा च...