समस्तीपुर, मार्च 2 -- भाकपा माले की पटना के गांधी मैदान में 02 मार्च को प्रस्तावित बदलो बिहार महाजुटान रैली की सफलता को लेकर पूसा प्रखंड की ओर से कार्यकर्ताओं का एक दल शनिवार की शाम रवाना हो गया। माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने बताया कि पूसा प्रखंड से करीब एक हजार कार्यकर्ता पटना में आयोजित रैली मे शामिल होंगे। इसमें ट्रेन से जाने वाले कार्यकर्ता खुदीराम बोस पूसा स्टेशन से आज रवाना हो गये। शेष बचे सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक रविवार की सुबह छोटे-बडे वाहनों से पटना के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...