समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- ताजपुर। शाहपुर बघौनी वार्ड सात में भाकपा माले की बैठक इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में वार्ड सात दलित महादलित टोला में पहुंच पथ बनाने की मांग को लेकर आगामी 24 सितंबर को जुलूस निकालकर ताजपुर प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ, सीओ के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि इस आशय से संबंधित स्मार पत्र बीडीओ एवं सीओ को सौंपकर यथाशीघ्र पहुंचपथ बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। मौके पर भाकपा माले सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कमेटी सदस्य मो. एजाज, सरपंच पति शाकीर हुसैन, संजू कुमार, मो. फैयाज, आशा देवी, रीना देवी, ममता देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...