आरा, जून 29 -- आरा, एसं। भाकपा माले नगर कमिटी की बैठक रविवार को क्रांति पार्क आरा में की गई। संचालन नगर कमिटी के सचिव सुधीर कुमार ने किया। बैठक में सभी नगर कमिटी के सदस्य शामिल हुए। भाकपा माले की नगर कमिटी की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रणनीति बनाई गई। भाकपा माले के नगर सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर बिहार के जनमत से खिलवाड़ करने की साजिश रच रही है। संशोधन के नाम पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और मजदूरों के नाम काटने की तैयारी हो रही है। लेकिन, हमलोग न तो चुप रहने वाले हैं और न ही डरने वाले हैं। हम लोग मोहल्ले के हर बूथ तक जाकर जनता को एकजुट करेंगे और हर मंच से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर लोकतंत्र पर हमला करने की साजिश को बेनकाब...