कोडरमा, अक्टूबर 11 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में भाकपा (माले) की दो लोकल कमेटियों का गठन किया गया। 11 अक्टूबर को पश्चिम जोन लोकल कमेटी का गठन हिरोडीह में पार्वती देवी के आवास पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता एक्टू जिला सचिव विजय पासवान ने की। इस दौरान 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से मसरूल होद अंसारी को सचिव चुना गया। कमेटी में राजेंद्र यादव, मंसुर आलम, इंद्रदेव यादव, द्रोपती देवी, राजकिशोर यादव, जागेश्वर साव, जानकी राणा, देवानंद सिंह और दशरथ राणा को शामिल किया गया। वहीं, 10 अक्टूबर को जयनगर मध्य जोन लोकल कमेटी का गठन पिपचो में किया गया। बैठक की अध्यक्षता असगर अंसारी ने की, जबकि पर्यवेक्षक के रूप में चांद अख्तर उपस्थित थे। इस बैठक में भी 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जिसमें असगर अंसारी को सचिव चुना गया। कमेटी में ...