पटना, जून 30 -- भाकपा माले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में एक जुलाई से 'मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत करेगा। पार्टी ने सभी नागरिकों से विरोध प्रदर्शन, जनसभाएं और जनांदोलन करने और अपने वोट और लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील की। सोमवार को जारी बयान में भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बिहार में अपनी निश्चित हार से बौखलाई एनडीए सरकार अब चुनाव आयोग के जरिए गरीबों-वंचितों को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है। उन्होंने इसे 2016 की नोटबंदी की तर्ज पर वोटबंदी करार दिया और गरीबों को निशाना बनाने वाली जनविरोधी कार्रवाई बताया। भाकपा माले ने आरोप लगाया कि राज्य के 8 करोड़ मतदाताओं से नागरिकता संबंधी जिन दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वे बड़ी संख्या में गरीब, मजदूर, खेतिहर, प्रव...