गिरडीह, जून 30 -- गावां। भाकपा माले का नगवां और माल्डा पंचायत का संयुक्त लोकल सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने की जबकि संचालन पंसस अकलेश यादव ने किया। 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक यादव ने कहा कि 10 जुलाई से गदर पावर ग्रिड के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान को कुचलने पर तुली हुई है, जो इस देश का पिछड़ा, दलित, शोषित, अल्पसंख्यक, आदिवासी और समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के जन सवालों पर जन संघर्ष तेज किया जाएगा। लोकल सम्मेलन करके किसान, मजदूर, छात्र को गोलबंद कर हक व अधिकार की लड़...