औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- ओबरा प्रखंड के गौतम बुद्ध टाउन हॉल में शनिवार को भाकपा माले की विधानसभा स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी राजू कुमार भगत ने की, जबकि संचालन जिला सचिव मुनारिक राम ने किया। इस दौरान बताया गया कि 47 सदस्यीय समिति ओबरा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। महागठबंधन की मजबूती और औरंगाबाद जिले में जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार और बेहतर ढंग से चुनावी कार्य किया जाएगा। महागठबंधन के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद समिति के सदस्य हर बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची की जांच करेंगे और रणनीति बनाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया ग...