सीवान, अप्रैल 15 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली और गुठनी प्रखंड मुख्यालय में भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर दरौली में न्याय मार्च आयोजित किया गया।इस दौरान हाथी, घोड़े, ढोल नगाड़े और नौजवानों के हाथों मे झंडा था। मार्च भाकपा माले पार्टी कार्यालय से होते हुए गुठनी मोड़, तियर मोड़, दरौली बाजार होते हुए थाना मोड़ पर अम्बेडकर की तैल चित्र पर माल्यआर्पण कर सभा किया गया। इस सभा को को माले प्रखण्ड सचिव बच्चा कुशवाहा, मुखिया लालबहादुर भगत, जिला सचिव शिवनाथ राम, आरवाइए सदस्य जगजीतन शर्मा, आरवाइए प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू पासवान ने किया। वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा थोपे जा रहे वक्फ संशोधन, यूएपीए, वन नेशन वन इलेक्शन, सीएए-एनआरसी जैसे कानून और प्रस्ताव इस देश की मूल आत्मा-धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र-पर सीधा हमला बताया। बाबा साहेब ...