जामताड़ा, नवम्बर 15 -- माले एवं आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने मनाया उलगुलान संकल्प दिवस कुंडहित, प्रतिनिधि। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती, एवं झारखंड स्थापना के 25 वॉ वर्षगांठ पर भाकपा माले एवं आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने उलगुलान संकल्प दिवस मनाया। शनिवार को जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड के ग्राम सरसबाद में एक कार्यक्रम आयोजित कर बाबा बिरसा को याद किया गया। कार्यक्रम में जुटे कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के अवसर पर पेसा नियमावली, रैयती कानुनों, स्थानीय नीति, रोजगार, 5वीं और 6वी अनुसूची लागू करो, सोनम वांगचुक को रिहाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही आगामी 27 नवंबर सरसबाद गांव में आयोजित होने वाले शहीद बाबुधन किस्कु की मूर्ति स्थापना व संकल्प दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नैताओ और कार्यक...