आरा, अक्टूबर 27 -- -तरारी विधानसभा के हसन बाजार ओपी क्षेत्र के बैसाडीह गांव में शनिवार शाम की घटना -बैसाडीह गांव के एक शख्स के खिलाफ नामजद प्राथमिकी, छानबीन में जुटी पुलिस आरा/पीरो।‌ हिन्दुस्तान संवाददाता तरारी विधानसभा क्षेत्र के बैसाडीह गांव में शनिवार की शाम जनसंपर्क के दौरान इंडिया महागठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार मदन चंद्रवंशी के साथ झड़प एवं उनकी गाड़ी पर हमला करने की घटना सामने आयी है। माले की ओर से प्रत्याशी और उनकी गाड़ी पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। इस मामले में उम्मीदवार मदन चंद्रवंशी के बयान पर स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें बैसाडीह गांव निवासी सटका उर्फ सोनू उपाध्याय नामक एक शख्स को नामजद आरोपित किया गया है। अगिआंव विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज मंजिल की ओर से वीडियो जारी कर इस घटना की...