सहारनपुर, सितम्बर 19 -- मालेगांव बम धमाका 2008 मामले में पीड़ितों की अर्जी पर सुनवाई के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट के तैयार होने पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि जमीयत पूरी गंभीरता के साथ इस मुकदमे की पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को इंसाफ दिलाए जाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। मौलाना अरशद मदनी ने गुरुवार को मीडिया में जारी बयान में बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मालेगांव-2008 भिक्कू चौक बम धमाका पीड़ितों की ओर से निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दाखिल पिटीशन को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल पुरोहित समेत सभी सात आरोपियों और एनआईए को नोटिस भी जारी कर दिया है। मौलाना मदनी ने कहा कि बम धमाके के पीड़ितों ने जमीयत पर पूरा भरोसा जताते हुए उनकी ओर से हाईकोर्ट में...