भोपाल, जुलाई 31 -- 2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक गलियारे से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एनआईए की विशेष अदालत ने प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है। इसपर मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय काफी खुश दिखे। इसके साथ उन्होंने आरोपियों को गलत तरीके से फंसाने और गलत निर्णय लेने वाले कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम निश्चित ही ऐसे लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे। मोहन सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मालेगांव ब्लास्ट केस पर आए फैसले के बाद कहा कि मालेगांव में सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रची गई थी। एक नया शब्द गढ़ा गया, 'हिंदू आतंकवाद'...एक हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। एक हिंदू सहिष्णु होता है। पूरी दुनिया जानती है ...