नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से महागठबंधन में सीट बंटवारे की कवायद तेज हो गई है। हाल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर हुई बैठक करीब 5 घंटे चली। जिसमें अलायंm के सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद बताया गया कि सीट बंटवारा फाइनल हो गया है। और बहुत जल्द सीट बंटवारे का ऐलान होगा। लेकिन महागठबंधन में लेफ्ट दलों ने तेजस्वी की टेंशन बढ़ा दी है। इसके अलावा इस बार महागठबंधन में मुकेश सहनी की वीआईपी के अलावा दो और दल पशुपति पारस की रालोजपा और हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) भी शामिल माने जा रहे हैं। महागठबंधन में कुल अब 8 दल हैं। ऐसे में इस बार आरजेडी को अपने कोटे से सहयोगी दलों को सीटें देनी होंगी। सवाल उठाल उठ रहा है कि आखिर कितनी सीटें लालू-तेजस्वी अलायंस के सहयोग...