चक्रधरपुर, जून 14 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के मालूका रेलवे स्टेशन में सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग में कम कर विदेशी गौड़ की मृत्यु एक माह पहले हो गई थी। शुक्रवार को अर्बन कॉपरेटिव बैंक की और से उनकी विधवा पत्नी मीना देवी को मृत्यु लाभ सहायता राशि के तौर पर 10 हजार रुपया प्रदान किया गया। उसी प्रकार मालूक डांगुआपोसी के बीच इंजीनियरिंग विभाग के डीटीएम 11 आर बी ट्रैक मेंटेनर के तौर पर काम करने वाले भागीरथी लागुरी का निधन हो गया था। शनिवार को अर्बन बैंक की और से उनकी विधवा पत्नी रीना लागुरी को मृत्यु लाभ सहायता राशि के तौर पर 10 हजार रुपया उनके मूल निवास या पैतृक गांव जगन्नाथपुर के बुकासाई गांव में प्रदान किया गया। यह सहायता राशि प्रदान करते समय अर्बन बैंक के लेकिगेट इंद्रजीत गोप, मेंस यूनियन के डांगुआपोसी शाखा सचिव जय प्रकाश दास,संयुक्त स...