बलिया, मई 29 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। माली विकास मंच की जिला व प्रदेश इकाई की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र माली व नवलजी सैनी ने बुधवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। माली समाज की समस्याओं से जुड़ा पत्रक भी दिया। मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भी भेंट किया। पत्रक के माध्यम से बताया कि प्रदेश के सभी पिछड़े व अति पिछड़े समाज के व्यक्तियों को रोजगार, शिक्षा, राजनीतिक जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन माली समाज के लिए कोई विशेष योजना नहीं है। निषाद समाज को मछली पालन के लिए कम ब्याज पर ऋण की योजना है। प्रजापति समाज के लिए सरकारी योजनाओं में विशेष लाभ दिया जा रहा है, जबकि माली-सैनी समाज के लिए ऐसा नहीं है। प्रदेश के हर जिले में मंडी समिति में...