औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। माली थाना क्षेत्र के कुरगाई गांव में शनिवार की सुबह 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय गनौरी राम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वे शौच के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के नजदीक नहर के समीप टूटकर गिरे बिजली तार से उनका संपर्क हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गनौरी राम की मौत के बा...