नई दिल्ली, फरवरी 16 -- पश्चिम अफ्रीकी देश माली में सोने की खदान ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इसकी चपेट में आने से 48 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश महिलाएं है। मामले पर लगातार नजर बनाए हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यह खदान अवैध रूप से संचालित थी। यह त्रासदी कायेस क्षेत्र के केनीबा जिले में स्थित डाबिया कम्यून के एक गांव बिलालकोटो में हुई। यह भी पढ़ें- अमेरिका के 14 राज्यों ने ट्रंप और मस्क के खिलाफ कर दिया कोर्ट केस, क्या है वजह? यह भी पढ़ें- भारत में वोटिंग बढ़ाने को 1.8 अरब देता था अमेरिका, एलन मस्क ने किया बंद स्थानीय अधिकारी ने कहा कि कैटरपिलर मशीन एक कारीगर खदान पर गिर गई, जहां महिलाओं का समूह सोने की तलाश में काम कर रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने पुष्टि की है कि 48 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ल...