औरंगाबाद, अगस्त 28 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। माली थाना पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गैर-जमानती वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी रामाशीष मिस्त्री और संजय मिस्त्री शामिल हैं। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार वारंटियों को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...