किशनगंज, अप्रैल 6 -- पोठिया, निज संवाददाता। प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत मालीगांव में शुकवार से तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जो रविवार तक जारी रहेगी्र। इस अवसर पर 251 महिलाओं के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने जय श्रीराम के नारा लगाती हुई महानंदा नदी के कृषि कॉलेज बांध घाट से पवित्र जल लेकर अनुष्ठान स्थल पहुंचकर नदी के पवित्र जल से पवित्र कर हरिनाम संकीर्तन शुरू किया। शनिवार को पश्चिम बंगाल एवं बिहार से आये कीर्तन मंडली हरी नाम कीर्तन के साथ साथ राम लीला नृत्य भी चुनिंदा कलकारो द्वारा प्रस्तुत की गई। आयोजित कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखा गया। रायपुर माली गांव में शुक्रवार से धार्मिक अनुष्ठा...