लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- पौराणिक शिव मंदिर परिसर में इस बार मालियों को जगह नहीं मिल पा रही है। जिससे वह परेशान होने के साथ-साथ आक्रोशित हैं। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण शुरू हो जाने के कारण मालियों की जगह छीन गई थी। उन्हें नए सिरे से जगह दी जानी है, पर अभी तत्काल सावन माह शुरू हो रहा है। ऐसे में मालियों को बिठाने के लिए प्रशासन ने सूची बनाई, पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने सूची बनाने में ही खेल कर दिया। तमाम ऐसे नए नाम शामिल कर लिए जो ना तो माली हैं और ना ही प्रसाद की दुकान ही लगते हैं। आवंटित जगह पर उनके तखत डलवा दिए गए जिसे लेकर मालियों में खासा गुस्सा देखा गया। मालियों का गुस्सा देख एसडीएम युगांतर त्रिपाठी खुद तो मौके पर नहीं गए बल्कि नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा, पर नायब तहसीलदार कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाते रहे। समस्या का समाधान नही...