चतरा, नवम्बर 10 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मलिया मोड से पेटादरी पंचायत के नवादा गांव तक की सड़क काफी जर्जर हो गई है। जिस कारण वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है। सड़क आरईओ विभाग से करीब 7 साल पहले बनाया गया था। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गढ्ढे के कारण भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वाहन तो दूर सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। ढाई किलोमीटर के रास्ते को तय करने में वाहनों को 15 से 20 मिनट का समय लगता है। इस रास्ते से होकर स्कूल बस और पैसेंजर वाहनों का भी आना-जाना रहता है। सड़क खराब होने के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई बार बाहर गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि सड़क का बरमती कराया जाए ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...