हापुड़, मई 28 -- लापरवाही को लेकर मालिक से शिकायत किए जाने पर भडक़े दो लोगों ने युवक पर डंडे और चाकू से हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल को रेफर किया गया है। गढ़ क्षेत्र के गांवड़ी में रहने वाली विधवा अनीता कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसका बेटा बादल ब्रजघाट में मोदी भवन के पास शिव गंगा टेंट हाउस में काम करता है। जो काम पर जाने के बाद रात को श्मशान घाट के पास गंगा किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि टेंट हाउस के मालिक ने कामकाज के लिए उसे अनुज यादव और कार्तिक के साथ श्मशान घाट के पास भेजा था, परंतु उक्त दोनों उसे रास्ते में छोडक़र लापता हो गए थे। जिसकी शिकायत उसने मोबाइल पर मालिक से की तो इसका पता लगते ही दोनों युवक बुरी तरह भडक़ गए। जिन्होंने साजिश के तहत बादल को घेरकर ल...