रांची, जुलाई 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू के कुसुम विहार रोड नंबर चार में रहने वाले दुलाल अहीर को कार पर सवार पांच लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिस समय कुसुम विहार मारपीट की घटना हुई, उस समय वह मुन्ना सिंह की बेटी को जिम से लाने के लिए गाड़ी लेकर बरियातू जा रहा था। दूसरी कार से ओवरटेक कर रवि राज गुप्ता, वरुण कुमार उर्फ सन्नी समेत अन्य ने पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। जख्मी दुलाल मुन्ना सिंह की कार का चालक है। हमलावरों ने उससे कहा कि तुम्हारे मालिक और संतोष कुमार को रुपये पहुंचाने के लिए कहा था, इसके बाद भी उन लोगों ने आदेश नहीं माना। मामले में कार चालक की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि हमलावरों ने पूर्व में संतोष कुमार को भी जान से मार डालने की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...