नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- स्मॉलकैप स्टॉक आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को रॉकेट सी तेजी आई है। आदित्य विजन के शेयर गुरुवार को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 494.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। आदित्य विजन के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर यशोवर्धन सिन्हा ने बुधवार 3 सितंबर को ब्लॉक डील्स के जरिए कंपनी में अपनी 5.1 पर्सेंट हिस्सेदारी 300 करोड़ रुपये में बेची है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, सिन्हा ने BSE पर 460.37 रुपये के एवरेज प्राइस पर 32.6 लाख शेयर बेचे हैं। साथ ही, NSE पर इतने ही शेयर 461.04 रुपये के प्राइस पर बेचे हैं। किसने खरीदे कंपनी के शेयरएक्सिस म्यूचुअल फंड ने आदित्य विजन लिमिटेड के 24 लाख शेयर 64.4 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। वहीं, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 8.6 लाख शेयर खरीदे हैं। फिलहाल, दूसरे खरीदारों का पता ...