नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 513.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। पूनावाला फिनकॉर्प के प्रमोटर्स ने कंपनी में पैसा लगाने (फंड इनफ्यूजन) की घोषणा की थी, जिसे अब पूरा कर लिया है। पैसा लगाने के बाद पूनावाला फिनकॉर्प में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि प्रमोटर्स की तरफ से 1500 करोड़ रुपये का फंड इनफ्यूजन बुधवार को पूरा हो गया है। पूनावाला फिनकॉर्प के प्रमोटर्स ने 25 जुलाई 2025 को जून तिमाही के नतीजों के दौरान पैसा लगाने का अनाउंसमेंट किया था। कंपनी में मालिक की हिस्सेदारी बढ़कर 63.97% पहुंचीपूनावाला फिनकॉर्प के बोर्ड ने प्रमोटर राइजिंग सन होल्डिं...