आगरा, अगस्त 3 -- साइबर थाने में युवती ने केस दर्ज कराकर मॉल के मालिक सहित तीन युवकों पर दोस्ती का हवाला देकर परेशान करने के साथ में ऑफिस में छिपे हुए सीसीटीवी कैमरे होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह संजय पैलेस में नौकरी करती थी। मॉल के मालिक रवि कुलश्रेष्ठ, कर्मचारी मयंक और रोहित उन्हें लालच देकर बहलाना चाहते थे। वह बातों में नहीं आईं तो दोस्ती करने को कहने लगे। न करने पर लगातार परेशान करने लगे। उसका कहना है कि इस पर वह परेशान हो कर नौकरी छोड़कर जाने लगी तो कुछ दिन काम करने के लिए मना लिया। बाद में पता चला कि ऑफिस में छिपे हुए कैमरे लगे हैं। बताया कि मॉल में काम करने वाली सभी लड़कियों को आरोपित अपनी तरफ से पर्सनल यूज के लिए मोबाइल देते हैं। आशंका है कि फोन के अंदर कोई सॉफ्टवे...