संवाददाता, जून 4 -- यूपी के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालतू डॉगी अपने मालिक को बचाने के लिए एक जहरीले रसेल वाइपर सांप से भिड़ गई। इस भिड़ंत में सांप के लगातार डसने से डॉगी की मौत हो गई। वहीं, ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये घटना दौराला के मोहल्ला रामपुरी का है। यहां के रहने वाले कल्लू सिंह के घर में मंगलवार रात सबसे अधिक जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर सांप घुस आया। उस पर उनकी अमेरिकन बुली नस्ल की पालतू डॉगी की नजर पड़ गई। सांप को घर में घुसने से रोकने के लिए डॉगी उससे भिड़ गई। इस दौरान सांप ने डॉगी को कई जगह डस लिया। उसकी गुर्राहट सुनकर वह बाहर निकले तो सारा माजरा उनकी समझ में आ गया। वह कुछ करते इससे पहले बेहोश डॉगी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने किसी तरह सांप को प्लास्टिक के एक डिब्बे में बंद...