गुड़गांव, दिसम्बर 17 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) सेक्टर-43 की टीम ने अपने ही मालिक के साथ 50 लाख रुपये का गबन करने वाले एक पीएसओ (पीएसओ) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 49 लाख 50 हजार रुपये की नकदी और वारदात में इस्तेमाल मारुति एस-प्रेसो कार बरामद कर ली है। 10 साल की नौकरी पर भारी पड़ा लालच पुलिस के अनुसार आरोपी जय प्रताप सिंह निवासी मैनपुरी यूपी पिछले दस वर्षों से डिस्कवरी वाइन ग्रुप में पीएसओ के रूप में काम कर रहा था। दस दिसंबर को उसके मालिक ने उसे 50 लाख रुपये देकर दिल्ली में एक जानकार के पास पहुंचाने के लिए भेजा था। आरोपी पैसे लेकर निकला लेकिन रास्ते में अपना फोन स्विच ऑफ कर फरार हो गया। पकड़े जाने के डर से कार पार्किंग में छोड़ी और हरिद्वार भागा पूछता...