चंदौली, सितम्बर 28 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने खड़ी बाइक को हौसला बुलंद चोर बाइक मालिक के सामने ही बाइक लेकर फरार हो गया। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी एकलाख अहमद की मेघा बाबा मंदिर के समीप बिल्डिंग मैंटेरियल की दुकान है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे वह अपनी दुकान के बाहर बाइक खड़ा कर दुकान में चला गया। इसी बीच बाइक चोर उसके बाइक के पास आया और हैंडल का लॉक खोलने लगा। जब भुक्तभोगी ने दुकान के अंदर से उसे लॉक खोलते हुए देखा तो वह चिल्लाते हुए बाहर आया। लेकिन तब तक चोर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में...