बदायूं, मई 13 -- मालिक के रुपए हड़पने के इरादे से एक युवक ने लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन हजरतपुर पुलिस की सक्रियता से सारा भंडाफोड़ हो गया। युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा दो लाख रुपए नगद, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। मामला रविवार 11 मई की है। बरेली जिले के मगरासा के रहने वाले अजय ने हजरतपुर थाने में लूट की सूचना दी थी। उसने बताया कि किसी ने उसके मालिक के रुपए लूट लिए हैं, लेकिन जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगा। जब पुलिस ने गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि युवक ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी और रुपए खुद हड़प लिए थे। इस पर मालिक हेमंत कुमार निवासी चंदपुर विचपुरी, बरेली ने थाने में तहरीर दी, जिस पर कार्रवाई शुरू हुई। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को म्याऊ कस्बे की ओर पुल से पहले बरगद के पेड़ के पास अजय को...