नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिले की एंटी-बर्गलरी सेल ने अपने ही मालिक के घर से करोड़ों की ज्वैलरी और घड़ियां चोरी करने वाले कार चालक महेंद्र दान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी के बाद पूरा सामान राजस्थान के मकराना में अपने पैतृक गांव इंदोखा में छिपा दिया था। पुलिस ने 22 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर चोरी की ज्वैलरी, सोने के बिस्किट और कई ब्रांडेड घड़ियां बरामद कर लीं। सामान की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आनंद निकेतन निवासी एम. यादव ने घर से ज्वैलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 28 अगस्त से 29 सितंबर के बीच हुई इस चोरी में सोने-हीरे की ज्वैलरी और घड़ियां गायब थीं। पुलिस ने केस दर्ज कर 21 नवंबर को एंटी-बर्गलरी सेल को जांच स...