हापुड़, जुलाई 7 -- कोतवाली क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा रोड पर स्थित सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड फैक्ट्री में लगा टीन शेड रविवार की दोपहर को बरसात होने के कारण नीचे गिर गया। इस दौरान पांच मजदूर घायल हो गए थे। जिसमें एक मजदूर रामभूल की मौत हो गई थी। वहीं मनीष जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। मृतक रामभूल के पुत्र भानू प्रताप सिंह ने मालिक समेत सात पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड फैक्ट्री में टावर के सामान बनाने का काम किया जाता है। बिहार, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के मजदूर काम करके अपना और परिवार का पालन पोषण करते हैं। रविवार की दोपहर को मजदूर टीन शेड के नीचे काम कर रहे थे। अचानक टीन शेड नीचे गिर गया और उसकी चपेट में नीचे काम कर रहे जिला हरदोई के गांव लालबालपुर...