गोरखपुर, नवम्बर 30 -- मेडिकल कॉलेज, निज संवाददाता। पिपराइच के रहने वाले आशीष वर्मा के पालतू कुत्ते चोकी की कहानी अलग और हैरतअंगेज है। आशीष के पिता की अचानक मौत होके बाद चोकी भी घर से गायब हो गया। परिजनों ने दो महीने तक उसकी तलाश की पर कोई सफलता नहीं मिली। दस महीने बाद घर से 20 किलोमीटर दूर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पत्नी सोना देवी की डिलीवरी कराने आए आशीष वर्मा के सामने अचानक चोकी आ गया। कुत्ते ने मालिक को पहचान लिया और दुम हिलाते हुए उनके करीब आ गया। चोकी के मिलने से परिवार में दोहरी खुशी है क्योंकि आशीष को पालतू चोकी मिलने के साथ ही उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। चोकी को आशीष के पिता प्रेमचंद वर्मा ने पाला था। आशीष के पिता का बीते 21 जनवरी को निधन हो गया। प्रेमचंद से गहरा लगाव रखने वाला चोकी भी उसी समय से लापता था। परिवार ने पोस्टर च...