धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद। पुलिस ने वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान और गोपी खान के नए गुर्गे को गिरफ्तार किया। प्रिंस खान का स्लीपर सेल बन कर वह झरिया के एक कोयला कारोबारी के यहां काम कर रहा था। उसने प्रिंस खान को अपने मालिक का मोबाइल नंबर देकर उनसे 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग कराई। वह अन्य कोयला कारोबारियों का भी नंबर प्रिंस खान को देता था। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम और धनबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पांडरपाला के न्यू इस्लामपुर निवासी जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या में गिरफ्तार खरसावां बाजारसई निवासी बमकर चौधरी उर्फ पंकज कर चौधरी की निशानदेही पर दीपक वर्मा को दबोचा। वह मूल रूप से सरायढेला मथुरा नगर कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल वह जोड़ापोखर मछली मार्केट शालीमार में रह रहा था। ...